💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
जल संस्थान की कारगुजारी,बिना कनेक्शन लगाए ही आवेदन कर्ता को भेज दिया पानी का हजारों का बिल
ब्यूरो रिपोर्ट
लालकुआँ। लालकुआँ नगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां जल संस्थान की बड़ी लापरवाही के चलते लालकुआँ के अम्बेडकर नगर वार्ड नंबर एक निवासी व्यक्ति के घर पानी का कनेक्शन लगाए बिना ही उसे हजारों का बिल भेजने का मामला प्रकाश में आया है। ऐसे में पीड़ित व्यक्ति पानी के बिल को माफ करने के लिए दर दर भटक रहा है लेकिन अधिकारी मामले को गम्भीरता से नही ले रहें हैं। बताते चले कि लालकुआं के अम्बेडकर नगर वार्ड नम्बर एक निवासी पीड़ित अशोक कुमार पुत्र रामचरन के अनुसार बर्ष 2023 में उसने अपने आवास पर पानी के कनेक्शन के लिए आवेदन किया था, जिसके लिए उसने विभाग से एक सौ रूपये की रसीद भी कटवाई थी। लेकिन जल संस्थान द्वारा एक साल बीत जाने के बाद भी उसके आवास पर आज तक पानी का कनेक्शन नहीं लगाया गया है। लेकिन जल संस्थान ने माह दिसंबर 2024 में उसे बिना कनेक्शन लगाए तथा बिना पानी पीए ही पांच हजार से अधिक का बिल थमा दिया। जिससे वह काफी परेशान है वही पीड़ित अब उक्त बिल को रद्द कराए जाने के लिए इधर-उधर जल संस्थान के कार्यालयों के चक्कर काट रहा है। लेकिन जल संस्थान के जिम्मेदार इस मामले को गम्भीरता से नहीं ले रहे हैं। इस संबंध में जब मीडिया कर्मियों ने जल संस्थान के सहायक अभियन्ता बी.सी बेलवाल से बात कि तो उनका कहना है कि इस पूरे प्रकरण की गहनता से जांच कर इस मामले का निस्तारण किया जायेगा। फिलहाल यहाँ मामले को लेकर पूरे शहर में चर्चा है हर विभागीय लापरवाही बताकर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की बात कर रहे हैं! बहरहाल इस मामले में जल संस्थान की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसके चलते बिना पानी का कनेक्शन लगाए ही पीड़ित को पानी का भारी-भरकम बिल भेजकर उससे पैसे जमा करवाने की बात कही जा रही है। जबकि पीड़ित बार-बार जल संस्थान के अधिकारियों के समक्ष जाकर अपने आवास पर पानी का कनेक्शन ना होने की दुहाई देकर बिल को रद्द किए जाने की मांग कर रहा है, लेकिन जल संस्थान के जिम्मेदार अधिकारी पीड़ित की बात सुनने को तैयार नहीं हैं।