मेरठ के अस्पताल में लिफ्ट गिरी, गर्भवती की मौत:बाहर तीमारदार चिल्ला रहे- बचाओ…बचाओ; अस्पताल में तोड़फोड़
ब्यूरो रिपोर्ट
मेरठ के कैपिटल हॉस्पिटल में गुरुवार को अचानक लिफ्ट का बैंड टूट गया। इससे लिफ्ट टूटकर नीचे गिर गई। हादसे में गर्भवती महिला की गर्दन उसमें फंस गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लिफ्ट में 4 लोग सवार थे…
हादसे की जानकारी मिलते ही तीमारदार लिफ्ट के पास आ गए। वे लोग बचाओ…बचाओ चिल्लाने लगे। इसके बाद अस्पताल की टेक्निकल भी मौके पर आ गई। थोड़ी देर में लिफ्ट को लोगों ने बाहर से घेर लिया। महिला के परिजनों ने अस्पताल के शीशे तोड़ डाले। बेड तोड़ दिया। पूरे अस्पताल में जमकर हंगामा किया…
हादसा करीब शाम को 5: 30 बजे हुआ है। कैपिटल हॉस्पिटल की लिफ्ट से गर्भवती को नीचे ले जाया जा रहा था। लिफ्ट में उसके साथ एक डॉक्टर थे। दो अन्य मरीज थे। जैसे ही लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर के लिए नीचे गई। उसका बैंड टूट गया।लिफ्ट तुरंत नीचे आकर गिरी। गर्भवती की गर्दन फंस गई। उसके साथ वालों को मामूली चोट आई। आवाज सुनकर अस्पताल के स्टाफ के लोग घबरा गए। पहले तो, समझाते रहे, ऐसा कुछ नहीं हुआ है। लेकिन, पता चलते ही मरीजों को छोड़कर भागे…