💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
किसान समस्याओं को लेकर चौधरी राकेश टिकैत ने की प्रेस वार्ता
ब्यूरो रिपोर्ट
मुजफ्फरनगर! भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और अंतरराष्ट्रीय किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत ने अपने निजी निवास सर्कुलर रोड मुजफ्फरनगर पर एक संयुक्त प्रेस वार्ता की, प्रेस वार्ता का मुख्य उद्देश्य देश में किसान संबंधी समस्याओं को लेकर रहा पत्रकारों के सवालों के जवाब में अपना पक्ष रखते हुए चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के द्वारा गन्ने के मूल्य को लेकर जो हर वर्ष मूल्य न बढ़ाने का बयान दिया गया वह बहुत ही निराशाजनक है इससे किसान को हताशा होती है और एक जिम्मेदार मंत्री को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए उन्होंने कहा कि अभी बहुत से ऐसे शुगर मिल ग्रुप हैं जिनका भुगतान बहुत विलम्ब से है जबकि सरकार के पेपर वर्क में सभी का भुगतान लगभग हो चुका है श्री टिकैत ने कहा कि एक नैनो यूरीया नामक उर्वरक सरकार ने बाजार में उतार दिया है जिसको लेना किसान के लिए आवश्यक कर दिया गया है पता चला है कि इस नैनो यूरिया की फैक्ट्री सरकार के किसी बड़े मंत्री की है लेकिन इसकी अभी कोई पुख्ता जानकारी उन्हें नहीं है उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि जो किसान संगठन के लोग उनके संपत्ति पर सवाल उठा रहे हैं उसकी जांच सरकार को कर लेनी चाहिए और यदि उनके पास कथित संगठन के नेताओं द्वारा बताई गई नाजायज संपत्ति है तो उसका 10% जानकारी देने वाले को और 30% टैक्स में सरकार को और बाकी हमे दे दो संभल हिंसा पर पत्रकारों के सवाल के जवाब में श्री टिकैत ने कहा कि अभी देश में और संभल बनेंगे क्योंकि फोर्स की मजबूरी है सरकार के आदेशों का पालन करना और सरकार लगातार पुराने धार्मिक स्थलों पर टीका टिप्पणी करती रहेगी ,क्योंकि उनका वोट बैंक इसी तरह के कार्यों से निकलता है बिजली के बारे में अपनी राय रखते हुए उन्होंने कहा कि सरकार बिजली अमेंडमेंट बिल को पास करने के चक्कर में है और जल्द ही बिजली को पूर्ण रूप से निजीकरण के दायरे में लाने का कार्य कर रही है जो कर्मचारी व अधिकारी इसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं हम और हमारा संगठन भारतीय किसान यूनियन उनके आंदोलन में उनके साथ है श्री टिकैत ने कहा कि राइट टू एजुकेशन राइट टू हेल्थ का मुद्दा जोर शोर से शुरू किया जाएगा और इसकी शुरुआत बाराबंकी जिले से की जाएगी इसी तरह के कई सवालों के बेबाकी से जवाब चौधरी राकेश टिकैत के द्वारा दिए गए इस अवसर पर उनके साथ जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर चौधरी नवीन राठी, प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जहिर फारुकी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश महासचिव योगेश शर्मा ,अशोक घटायन,चौधरी शक्ति सिंह जिला मीडिया प्रभारी, पीयूष पवार जिला उपाध्यक्ष मुजफ्फरनगर भी वार्ता में उपस्थित रहे!