विधायक नगीना “पूर्व मंत्री” उत्तर प्रदेश सरकार मनोज पारस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की शिष्टाचार मुलाकात

विधायक नगीना “पूर्व मंत्री” उत्तर प्रदेश सरकार मनोज पारस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की शिष्टाचार मुलाकात

ब्यूरो रिपोर्ट

लखनऊ! मनोज पारस ने अपनी विधानसभा क्षेत्र नगीना की निम्न समस्याएं जो की अत्यंत गंभीर है और क्षेत्र की जनता की मांग है और क्षेत्र की जनता बहुत परेशान है इससे अवगत कराया! इन मांगों के तहत मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी ने आश्वासन दिया कि इन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कर दिया जाएगा!

जो की निम्न प्रकार है
1-विधानसभा क्षेत्र नगीना में कताई मिल की खाली जमीन पर मिनी स्टेडियम बनवाने!
2-कस्बा किरतपुर में मुस्लिम इंटर कॉलेज के मैदान में मिनी स्टेडियम बनाये
3-विधानसभा क्षेत्र नगीना के निम्न मार्ग को त्वरित विकास निधि से बनवाने हेतु स्टीमेट मंगवाकर स्वीकृत कराने की मांग की!
4-एन०एच० से ग्राम बेगमपुर चायमल के मार्ग की विशेष मरम्मत कराने की मांग की!
5-हरेवली, नगीना, अकबराबाद ,किरतपुर तक (MDR-171W) मार्ग के शेष पार्ट ग्राम गढ़ीवान से अकबराबाद होते हुए नगीना तक चैनेज 10.00से 22.200 तक 3.75/3.30 ये 7 मी० चौड़ीकरण\ शुद्धिकरण कराने की मांग की!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: