ग्राम प्रधान की जांच कराने पर की मारपीट व दी जानसे मारने की धमकी
मुकेश कुमार संवाददाता
अफजलगढ़।गांव मोहम्मदपुर राजौरी निवासी एक ग्रामीण ने ग्राम प्रधान व उसके परिजनो पर उसके विकास कार्यों की जांच कराए जाने से क्षुब्ध होकर गाली गलौच व मारपीट करने सहित जान लेवा हमला करने का आरोप लगाया।पीड़ित ने नामजद तहरीर पुलिस को सौंप कर रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है।
गांव निवासी कमल सिह पुत्र नथ्थू सिह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने व अन्य ग्रामीणो ने ग्राम प्रधान के द्वारा कराए गए विकास कार्यो की जांच कराने की मांग डीएम से की थी।जिसके बाद 19 नवम्बर को जिले से कुछ जांच अधिकारी जांच करने के लिए गांव पहुंचे थे।जब जांच टीम जॉच करके वापस चली गई।तब वह भी अपने घर वापस जा रहा था।तभी उसे रास्ते में ग्राम प्रधान सुभाषचन्द व इसके मुमेरा भाई जितेन्द्र कुमार पुत्र चिरंजीलाल व पुत्र अक्षय कुमार ने घेर लिया और उसपर हमला कर दिया। उसके साथ लात घुसों से मारापीट की।साथ ही यह लोग उससे निपट लेने व जान से मारने की धमकी दे रहे है।जिसके चलते पीड़ित ने नामजद तहरीर पुलिस को सौंप कर ओर इन लोगो से अपनी जानमाल का खतरा बताते हुए कार्रवाई कराने की मांग की है।