💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
हल्दूचौड़ क्षेत्र में हाथियों का आतंक, ग्रामीणों की फसलों को पहुंचाया नुकसान
ब्यूरो रिपोर्ट
लालकुआं। लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के हल्दूचौड़ गंगापुर ग्राम में पिछले कई दिनों से हाथियों का आतंक व्याप्त है। यहां दिन छुपते ही जंगली हाथी जंगलों से निकलकर आबादी वाले इलाकों में पहुंच रहे हैं। जहां वह खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ ग्रामीणों के घरों को भी निशाना बना रहे हैं। जिस कारण स्थानीय लोग भय के वातावरण में जीने को मजबूर हो रहे हैं और अंधेरा होते ही उनका घर से बाहर निकलना भी दूभर होता जा रहा है। इधर ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग द्वारा क्षेत्र में लगाई गई सोलर फेसिंग भी काम नहीं कर रही है। वहीं पीड़ित काश्तकार गंगादत्त जोशी का कहना है कि जंगली हाथियों ने उनकी धान व गन्ने की फसल को रोंद कर तहस-नहस कर डाला, लेकिन वन विभाग कर्मी देखने तक नहीं आए। उन्होंने कहा अपने खून पसीने से सींची गई फसलों को बर्बाद होता देख काश्तकार खून के आंसू रो रहे हैं, जिन्हें देखने वाला कोई नहीं है।