लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमले से पत्रकारों में रोष, प्रेस क्लब की बैठक आयोजित कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमले से पत्रकारों में रोष, प्रेस क्लब की बैठक आयोजित कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

ब्यूरो रिपोर्ट

पंतनगर। विवि परिसर की एक कैंटीन के स्टोर में अश्लील घटना की खबर लिखे जाने पर अमर उजाला के पत्रकार सुरेंद्र वर्मा को कुछ लोगों द्वारा अपमानित करने सहित संबंधित अखबार की प्रतियां जलाई गईं। पंतनगर प्रेस क्लब के तत्वावधान में पत्रकारों ने शनिवार को बैठक कर घटना को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला बताते हुए तीव्र आक्रोश व्यक्त किया और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। हाल ही में पत्रकार सुरेंद्र वर्मा ने पंतनगर विवि के एक छात्रवास की कैंटीन में कार्यरत एक पुरुष व महिला को अश्लील हरकते करते हुए पकड़े जाने संबंधी खबर लिखी थी। मामले में विवि प्रशासन ने संबंधित व्यक्ति की कैंटीन का ठेका निरस्त कर दिया था। जिसके बाद से संबंधित और उसके सहयोगियों ने सुरेंद्र वर्मा को निराधार तौर तरीकों से अपमानित व प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। यही नहीं नगला में इन व्यक्तियों ने सुरेंद्र वर्मा का पुतला भी फूंका और संबंधित अखबार की प्रतियां भी जलाईं। जिससे पत्रकारों में तीव्र रोष फैल गया। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए पंतनगर गांधी मैदान में क्लब अध्यक्ष कमल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर इसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला बताया। बैठक में मौजूद पत्रकारों ने पत्रकार सुरेंद्र वर्मा को प्रताड़ित किए जाने, उनकी मानहानि करने एवं संबंधित अखबार की प्रतियां जलााने की घोर निंदा करते हुए पंतनगर विवि के छात्रावासों में संचालित हो रही कैंटीनों के संचालन में बरती गयी अनियिमितताओं की उच्च स्तरीय जांच कराने, कैंटीन का संचालन कर रहे व्यक्ति को पंतनगर कैंपस से बाहर किए जाने सहित पत्रकार को प्रताड़ित करने एवं अखबार की प्रतियां जलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की। साथ ही राज्यपाल, जिला प्रशासन एवं पंतनगर विवि प्रशासन को पत्र प्रेषित कर पत्रकार को न्याय दिलाने का भी निर्णय लिया गया।
पंतनगर प्रेस क्लब के इस निर्णय पर लालकुआं के पत्रकारों ने भी अपना समर्थन जाहिर करते हुए समर्थन की घोषणा की है। इस दौरान हाल ही में क्षेत्र के पत्रकार राहुल पांडे के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। यहां कमल श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, आनंद पांडे, सौरभ गंगवार, उपेंद्र सिंह, असलम कोहरा, सुरेंद्र वर्मा, अंगद सिंह व राम प्रताप सिंह आदि मौजूद थे। वहीं नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया, उत्तराखंड की लालकुआं इकाई ने पंतनगर के वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र वर्मा को प्रताड़ित करने एवं अखबार की प्रतियां जलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
यहां नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया के नगर कार्यालय पर यूनियन की एक बैठक हुई, जिसमें नगर अध्यक्ष ऐजाज हुसैन और महामंत्री मुकेश कुमार ने खबर प्रकाशित करने पर वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र वर्मा के उत्पीड़न को लोकतंत्र पर हमला बताते हुए पुलिस प्रशासन से इस मामले में दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। अन्यथा क्षेत्र के समस्त पत्रकार आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
इस बैठक में पत्रकार गौरव गुप्ता, मुजाहिर खान, नसीम अहमद, संजीव मीणा, दिनेश पाण्डेय, दीवान सिंह बिष्ट, जफर अंसारी, सुनील कुमार, दानिश वसीम, दिनेश चंद्र पाण्डेय, सुनील श्रीवास्तव, नंदन राम आर्य, रमेश कुमार, धर्मेन्द्र आर्य आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: