💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
जरा सी जल्दी में अपनी जान गंवाने वाले लोगों को जीवन की कोई परवाह नहीं है। जानिए क्यों
ब्यूरो रिपोर्ट
लालकुआँ! शनिवार को गौलारोड़ स्थित क्रासिंग पर ट्रेन आने के लिए फाटक बंद होने के बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर क्रासिंग पर कर रहे थे। जिसपर आरपीएफ ने अभियान चलाकर बंद क्रासिंग पार करने वाले लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। रेलवे पुलिस ने बंद रेलवे फाटक पार करने वाले 6 लोगों सहित बिना टिकट यात्रा करने वाले लगभग 26 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनको न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्यवाई से लोगों में हडकंप मचा हुआ है। बताते चले कि लालकुआँ गोलारोड़ स्थित रेलवे क्रासिंग बंद होने के बावजूद बाइक चालक वाहनों को आड़ा तिरछा झुकाकर निकालकर ट्रैक पार करते हैं। ट्रेन स्टेशन पर खड़ी होने पर भी यह सिलसिला बंद नहीं होता है। इसी बीच आज पैसेंजर ट्रेन आने के दौरान कुछ लोग रेलवे क्रासिंग क्रास कर रहे थे।जिसकी सूचना रेलवे कर्मचारियों द्वारा रेलवे पुलिस को दी गई जिसपर रेलवे पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर बंद रेलवे क्रासिंग से गुजरने वाली आधा दर्जन से अधिक बाइकों को पकडा़ है। इसके रेलवे पुलिस ने बिना टिकट यात्रा करने वाले 26 लोगों को भी गिरफ्तार कर किया है जिन्हें न्यायालय पेश किया गया। इस कार्यवाई से लोगों में हडकंप मचा हुआ है। वही पुलिस टीम में मुख्य रूप से आरपीएफ इंस्पेक्टर तरूण वर्मा, उपनिरीक्षक नारायण सिंह, कांस्टेबल दुर्गेश, तथा धर्मेन्द्र सिंह मौजूद रहे। इधर आरपीएफ इंस्पेक्टर तरूण वर्मा ने कहा कि रेलवे नियम कानूनों का उलंघन किसी किमत बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां अभियान निरतंर आगे भी चलता रहेगा।