बिजनौर महोत्सव में ईशा विनायक त्यागी. पुत्रवधू भोलेनाथ को किया गया सम्मानित

बिजनौर महोत्सव में ईशा विनायक त्यागी. पुत्रवधू भोलेनाथ को किया गया सम्मानित

(मास्टर अकील अहमद ज़िला प्रभारी)

बिजनौर।जिले के 200 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में
कला संस्कृति खेल के संगम तीन दिवसीय बिजनौर महोत्सव मे जिला प्रशासन ने महिला सशक्तिकरण संगोष्ठी में ईशा विनायक त्यागी को सम्मानित किया गया ईशा विनायक त्यागी कानून के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान रखती हैं
सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता का विवाह सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता बिजनौर निवासी विनायक त्यागी के साथ
संपन्न हुआ सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विनायक त्यागी
प्रसिद्ध वयंकर साहित्यकार मेरे बड़े भाई डॉक्टर भोलानाथ त्यागी वह डॉक्टर उषा त्यागी के सुपुत्र हैं
डॉक्टर भोलानाथ त्यागी अपनी एक अलग पहचान रखते हैं अपने अंदाज और बयान से उनकी लेखनी बे मिसाल होती है
गोर तलब है कि भोलानाथ त्यागी जी स्वतंत्रता सेनानी शिवचरण सिंह त्यागी के नवासे हैं जो बताते हैं कि मेरी परवरिश उन्होंने करी उनसे मुझे संस्कार मिले और इज्जत की दौलत उनकी दुआओं के बदौलत है
इस महोत्सव से बिजनौर की प्राकृतिक ऐतिहासिक संस्कृत साहित्यकार भूमि उद्योग कलाओं और संपदाओं से समृद्ध बिजनौर की विरासत का संदेश देश और विदेश में जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: