गुरुद्वारा संत सभा नगीना से निकली विशाल एवं भव्य प्रभात फेरी,पत्रकारों को किया सम्मानित
नगीना।गुरुद्वारा संत सभा निकट एस डी एम कोर्ट नगीना से गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष में प्रभातफेरीया निकाली जा रही थी । अंतिम व सातवीं प्रभात फेरी सभी संगतों के भरपूर सहयोग के साथ गुरुद्वारा संत सभा नगीना से सुबह 6 बजे प्रारंभ होकर मंडी मॉल गंज ,बड़ा मंदिर ,बारादरी होते हुए गुरुद्वारा सिंह सभा सैयदवारा तक गई और वहां से इसी मार्ग से वापस होते हुए मंडी मॉल गंज से लालसराय होकर पुनः गुरुद्वारा संत सभा पहुंचकर संपूर्ण हुई। नगर में अनेकों स्थानों नगर पालिका,मंडी मॉल गंज,बड़ा मंदिर,बाजार बारादरी,लाल सराय , निवास पूर्व विधायक सतीश गौतम पर प्रभात फेरी का स्वागत फूलों की वर्षा कर तथा प्रसाद वितरण कर किया गया। प्रभात फेरी में सबसे आगे महिला सेवादार झाड़ू से सफाई कर चल रही थी, उनके बाद सेवादार मनोज टंडन पानी का छिड़काव एवं सेवादार दीपक मल्होत्रा पुष्प वर्षा कर चल रहे थे ।भाई निशांत सिंह निशान साहब लेकर चल रहे थे।उनके पीछे पंच प्यारे चल रहे थे। पांच प्यारो के रूप में भाई दयाराम सिंह,भाई सतनाम सिंह,भाई कुशदीप सिंह,भाई गोलू सिंह,भाई राजविंदर सिंह शामिल रहे। पंच प्यारो के बाद गुरु महाराज की सवारी चल रही थी जिस पर गुरु घर के ज्ञानी भाई कृष्ण सिंह एवं स. केवल पाल सिंह सेवा कर रहे थे और पीछे संगत शबद कीर्तन करते हुए चल रही थी। संगतों द्वारा किए शबद कीर्तन से नगर का वातावरण भक्तिमय हो गया था। प्रभातफेरी में मुख्य रूप से प्रधान गुरुद्वारा संत सभा नगीना सरदार केवल पाल सिंह ,गुरु घर के ज्ञानी भाई कृष्ण सिंह, भाई तारा सिंह, हरमीत मल्होत्रा ,मनमीत सिंह, जगप्रीत सिंह ,मनोज टंडन, शिवा मिगलानी, सीताराम सिंह, नरेंद्र मल्होत्रा, भाजपा नेता रोहित रवि,नगर अध्यक्ष नीरज विश्नोई, सोहन सैनी, प्रहलाद कुशवाहा,पूर्व विधायक सतीश गौतम, बाबू चंद्रपाल सिंह,कुशदीप सिंह, राजन सिंह,नीलम पारस,पूजा,अजीत कौर, रमिंदर कौर, अवनीत कौर,प्रीत टंडन, मनमीत कौर, हरप्रीत कौर ,गुड़िया आदि सैकड़ों श्रद्धालु शामिल रहे।
गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी नगीना द्वारा प्रभात फेरी में शामिल सभी परिवारों का बहुत-बहुत धन्यवाद किया गया और सभी गुरु नानक नाम लेवा संगतों से गुरु पर्व तक इसी तरह के पूर्ण सहयोग की अपील की गई।प्रधान गुरु द्वारा संत सभा नगीना स.केवल पाल सिंह ने बताया कि सभी लोग गुरु घर,शब्द कीर्तन से जुड़कर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करें और अपना जीवन सफल बनाएं तथा दिनांक 15/ 11/24 को श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव गुरुद्वारा संत सभा नगीना बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस उपलक्ष में 13/ 11 /24 को गुरुद्वारा दीवान हाल में श्री अखंड पाठ साहिब की आरंभता होगी जिनकी संपूर्णता 15/ 11 /24 को होगी।इसके बाद कथा विचार एवं कीर्तन दरबार का आयोजन दीवान हाल में किया जाएगा और दोपहर लगभग 1:30 बजे बरताया जाएगा।