बिजनौर महोत्सव मे डी एम अंकित अग्रवाल ने सुबोध कुमार शर्मा शेरकोटी को साहित्य सेवा के लिए सम्मानित किया
(मास्टर अकील अहमद)
बिजनौर।जिले के 200 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में कला संस्कृति खेल के संगम तीन दिवसीय बिजनौर महोत्सव मे जिला अधिकारी आदरणीय अंकित ने अग्रवाल ने सुबोध कुमार शर्मा शेरकोटी को साहित्य सेवा के लिए सम्मानित किया .हाल मे गदरपुर ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड मे निवास करते है जो शेरकोट बिजनौर उ प्र के मूल निवासी है साहित्य सेवा के लिए मिले सम्मान से गोरानवित है। सुबोध कुमार शर्मा ने अपनी कृति मैं कैसे गाऊं जिला अधिकारी जी को भेंट की।
मूल रुप से शेरकोट बिजनौर निवासी सुबोध कुमार शर्मा देश विदेश में साहित्यिकहलको मे अपनी पहचान बना रहे हैं और बड़े-बड़े साहित्यिक सम्मेलनों में शिरकत कर रहे हैं गदरपुर में भी कई बड़े आयोजन कर चुके हैं इसमें देश भर के कवि कवित्री ने भाग लिया है
जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल की कयाददत मे हुए
ससफल महोत्सव से बिजनौर की प्राकृतिक ऐतिहासिक संस्कृत साहित्यकार भूमि उद्योग कलाओं और संपदाओं से समृद्ध बिजनौर की विरासत का संदेश देश और विदेश में जाएगा.तथा सफल आयोजन के लिए जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल को भी हमेशा याद किया जाए गा