तहसील सभागार मे व्यापार मण्डल एव रेहड़ी/पटरी दूकानदारो के साथ हुई बैठक

तहसील सभागार मे व्यापार मण्डल एव रेहड़ी/पटरी दूकानदारो के साथ हुई बैठक

आमिर रिजवी ब्यूरो

डुमरियागंज सिद्धार्थनगर! तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी डुमरियागंज डाo संजीव दीक्षित की अध्यक्षता में थानाध्यक्ष आर.के. यादव, अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव, व्यापार मंडल एवं नगर के रेहड़ी/पटरी दुकानदारों के साथ एक बैठक की गई। बैठक में उपजिलाधिकारी डुमरियागंज डाo संजीव दीक्षित द्वारा रेहड़ी/पटरी वाले दुकानदारों से कहा गया कि ठेला सड़क को अतिक्रमित करते हुए ना लगाएं, सड़क एवं नाली को छोड़कर ही ठेला/दुकान लगाएं। दिवाली में पटाखे की दुकान सड़क से हटकर कन्या ग्राउंड मैदान में लगाएंगे, जिससे सड़क पर जाम और कोई घटना ना घटे तथा दिवाली में कोई मिलावटी सामान जैसे दूध, मिठाई, पटाखा, मूर्तियां, फल आदि ना बेचें। थानाध्यक्ष आर.के. यादव ने कहा कि आजकल चोरी और डकैती के मामले बहुत आ रहे हैं लोग सावधान रहें और बैंकों से पैसा निकाले तो पीछे जरूर देखें, कहीं रोजी रोजगार के लिए फेरी पर जा रहे हैं तो सतर्क एवं सावधान रहें, अपने दुकान के पास सीसीटीवी कैमरा जरूर लगवाएं। अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव द्वारा कहा गया कि सभी दुकानदार नालियों के अंदर ही दुकान लगाएंगे, कोई दुकान नाली और सड़क पर नहीं लगाएंगे, जिससे जाम और अन्य कोई घटना ना घट सके। सभी उपस्थित व्यापार मंडल सदस्य और दुकानदारों द्वारा उक्त आदेशों पर सहमति व्यक्त किया गया और समर्थन देने के लिए कहा गया। इस बैठक में अतीकुर्रहमान अध्यक्ष प्रतिनिधि, व्यापार मंडल अध्यक्ष रामदेव अग्रहरि, सुगंध अग्रहरि, शशि प्रकाश अग्रहरि, अजीत अग्रहरि, नियाज अहमद, सईद अहमद, शराफत अली, साहिल, जिशान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: