ग्रामीण न्याय पाने के लिए कटोरा लेकर भीख मांगता हुआ पहुंचा एसडीएम के समक्ष

ग्रामीण न्याय पाने के लिए कटोरा लेकर भीख मांगता हुआ पहुंचा एसडीएम के समक्ष

ब्यूरो रिपोर्ट

पीलीभीत! जहा योगी सरकार सरकारी मुलाजिमो को सख्त निर्देश दे रही है। किसी गरीब का शोषण ना किया जायेगा उसके बावजूद सरकारी अमला सुधरने को तैयार नही ऐसा ही मामला बीसलपुर क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है। वही लेखपाल के ग्रामीण का इनकम सर्टिफिकेट अधिक आय का बना दिया गया है। जिससे ग्रामीण दर-दर की ठोकर खाने पर मजबूर है 9 माह भटकने के बाद ग्रामीण कटोरा लेकर तहसील परिसर में न्याय की भीख मांगता हुआ पहुंच गया एसडीएम के समक्ष पेश हो गाया और भी न्याय की भीख मागने लगा जब न्याय नहीं मिल सका तो पीड़ित दिल्ली तक जाने के लिए तैयार है। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नागीपुर अखोला निवासी बादाम सिंह पुत्र पातीराम का तत्कालीन हल्का लेखपाल ललित मोहन द्वारा तीन बीघा जमीन होने के बावजूद भी 51000 वार्षिक आमदनी का आय प्रमाण पत्र जारी कर दिया जबकि गांव के ही व्यक्ति की तीन एकड़ जमीन है उसका सर्टिफिकेट 46000 वार्षिक आय बनाया गया है कम आमदनी का सर्टिफिकेट बनवाने के लिए पीड़ित एसडीएम से लेकर जिला अधिकारी तक चक्कर लगाता रहा लेकिन उसे न्याय नहीं मिल पाया मजबूरन उसने आज अपने हाथ में कटोरा लेकर उप जिलाधिकारी नागेंद्र पांडे से न्याय की भीख कटोरा सामने करके मागने लगा पीड़ित का कहना है। कि अगर उसको न्याय नहीं मिला तब वह प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर देश के प्रधानमंत्री तक अपनी मांग रखेगा वही भ्रष्ट सिस्टम का शिकार हुए पीड़ित की कोई सुनने बाला नही है। पीड़ित युवक कटोरा लेकर अधिकारियो से न्याय मागता भटक रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: