💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
बारिश से किसानों की हजारो बीघा फसल जमीन में बिछी सरकार से मदद की उम्मीद
ब्यूरो रिपोर्ट
बाराबंकी। जिले में हो रही पिछ्ले 2 दिनों में बारिश से किसान काफी दुखी हैं ।ज्ञात हो कि इस समय धान की फसल जो पक चुकी थी बारिश और हल्की हवा के चलते पूरी तरह से चटाई के जैसे बिछ गयी।बिबियापुर थाना पंचायत के किसान सुरेश तिवारी जी का कहना है कि इसबार फसल अच्छी थी लेकिन बारिश ने सब तबाह कर दिया किसी तरह कर्ज लेके दो बीघे धान लगाया था लेकिन लगता है इस बार लागत भी नही निकल पाएगी।वही कई किसानों की फसल निचले हिस्से में खेत होने की वजह से पूरी तरह जलमग्न हो गयी है।