दक्ष परिवार ने भागवत कथा का आयोजन किया
ब्यूरो रिपोर्ट
नहटौर। गांव टपरोला में चल रही श्री राधा कृष्ण प्रचार समिति के तत्वावधान में श्रीमद्भागवत कथा के मुख्य यजमान डॉ.ए.के. दक्ष जिलाध्यक्ष रा.प्र. महासभा बिजनौर व (एम.डी.)दक्ष हॉस्पिटल नहटौर व डॉ. मनीष दक्ष ने फीता काटकर व व्यास श्री पंडित रविंद्र भारद्वाज संघर्ष गुरुजी का तिलक कर गुरु जी का आशीर्वाद लिया। श्री राधा कृष्ण प्रचार समिति के अध्यक्ष विनोद चौहान, महासचिव राहुल कुमार मीणा, उपाध्यक्ष नवीन कुमार, गौरव कुमार, सचिन कुमार, उपाध्यक्ष रूपेश सिंह, कानूनी सलाहकार एडवोकेट निकुल आर्य, सचिव डॉ रणवीर प्रजापति कमेटी के सभी पदाधिकारीगण सदस्य गण व सनातन धर्म प्रेमी उपस्थित रहे।