💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस को जल्दी आना
ब्यूरो रिपोर्ट
नहटौर। सनातम धर्म प्रचार सभा के तत्वावधान में चल रहे!दिवसीय गणेश माहोत्सव के समापन पर नगर में गणेश जी की विसर्जन यात्रा में गणपति बप्पा मोरिया अगले वर्ष तू जल्दी आ के – उदघोषों से नगर का वातावरण भक्तिमय हो गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने आपस में रंग गुलाल की होली खेली। श्री शिव मंदिर में हवन एवं महाआरती के बाद गणेश जी की विसर्जन यात्रा निकाली गई। यात्रा मंदिर से प्रारम्भ होकर धर्मशाला, कायस्थान, मुख्य बाजार, एजेंसी चौराहा, जोशियान, पीर की चुंगी से होती हुई हल्दौर चौराहे पर जाकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में श्रद्धालु आपस मे रंग गुलाल की होली खेलते हुए चल रहे थे। ष्गणपति बप्पा मोरिया, अगले वर्ष तू जल्दी आ के उद्घोषों से नगर का वातावरण भक्तिमय हो गया। बाद में गणेश जी की प्रतिमा को बिजनौर बैराज ले जाकर विसर्जन किया गया। भगवान गणेश विसर्जन यात्रा में बाबा मलंगदास, पं. सुबोध भारद्वाज, प्रदीप अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, मुकेश वर्मा, पवन अग्रवाल, पलक गुप्ता, पुष्पेंद्र शर्मा, नीशू त्यागी, रमन गोयल, सुशांत गोयल, डॉ.ए.के. दक्ष,डॉ.मनीषा दक्ष, पायल गुप्ता, सुनीता वर्मा, वंदना अग्रवाल, रचना अग्रवाल, छाया गोयल, पूनम वर्मा, अंजु गोयल, बबीता अग्रवाल, विनीता त्यागी आदि श्रद्धालु मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात रहा।