💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
खुलेआम किया जा रहा कोयले में भस्सी मिलाने का काला कारोबार
ब्यूरो रिपोर्ट
सिंगरौली। एनसीएल की गोरबी परियोजना के महदेईया कोल साइडिंग में इन दिनों संगीता सेल्स द्वारा खुलेआम कोयले में भस्सी मिक्सिंग का काला कारोबार बेखौफ अंजाम पा रहा है। संगीता सेल्स द्वारा पिछले कुछ हफ्तों से यह काला कारोबार किया जा रहा है। कुछ महीनों पूर्व कोयले में भस्सी मिलाये जाने का समाचार सुर्खियों में छाया हुआ था जिसपर पुलिस प्रशासन तथा खनिज विभाग द्वारा जांच की गयी और सैम्पल एकत्रित किये गये इसके बाद यह काला कारोबार कुछ हद तक बंद हो गया था परन्तु इन दिनों पुन: महदेइया में यह काला कारोबार संगीता सेल्स के द्वारा शुरू कर दिया गया है! महदेइया कोल साइडिंग पहुंचकर मामले की जांच की। जांच के दौरान देखने को मिला की दस से पंद्रह गाड़ियों में खुलेआम भस्सी पहुंच रही है जिसको कोयले में मिलाकर कोयला कई राज्यों और कई जिलों में पहुंचाया जा रहा है। कोयले में भस्सी मिलाकर कारोबारी के द्वारा कंपनियों एवं कोयला खरीदने वालों को धोखा दिया जा रहा है। कोयले में मिलाने के लिए भस्सी का आयात जिले के कई क्रेशरों से किया जाता है। काली भस्सी भारी मात्रा में मंगायी जा रही है और कोयले में मिलाकर बिक्री की जा रही है। इस पूरे गोरखधंधे से प्रशासन अंजान है जिस कारण यह काला कारोबार दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। कोयले के अवैध कारोबार को लेकर सिंगरौली जिला सदैव से बदनाम रहा है। इस गोरखधंधे में जुड़े कारोबारी करोड़ो में खेल रहे हैं और कंपनी व खरीददारों को चूना लगा रहे है! भस्सी मिक्सिंग से पावर प्लांटो को छति पहुंच रही है। भस्सी मिलाने से मशीनो में खराबी आ रही है। बताया गया है कि भस्सी एवं डोलाचार के अभाव में पहाड़ की मिट्टी काटकर कोयले में मिलावटी कर लोड कर दिया जाता है। मिलावटी कोयले के उपयोग से प्लांट की मशीनो पर इसका खासा असर पड़ रहा है।