
बड़ी खबर, सतपाल महाराज होंगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री
शमीम अहमद
देहरादून । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज होगे प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री।
मुख्यमंत्री कि रेस में सतपाल महाराज सबसे आगे”पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी”और पूर्व केबिनेट सुबोध उनियाल व कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत भी है दौड़ में।
भाजपा आलाकमान कर सकता सतपाल महाराज के नाम कि घोषणा”दिल्ली में चल रहा है मंथन”सोमवार दोपहर तक होगी घोषणा।
उत्तराखंड के शीर्ष राजनेता और बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे चुके है सतपाल महाराज ।
भाजपा के कई विधायक कर रहे सतपाल महाराज को मुख्यमंत्री बनने की मांग”16 मार्च को सकती हैं ताजपोशी” मंत्रीमंडल में 11अन्य विधायक लेगें मंत्री पद कि शपथ।