💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
अय्यामे अज़ा की आखिरी शब मे शब्बेदारी का किया गया आयोजन, सावन हल्लौरी ने पढ़ा अलवेदाई कलाम
आमिर रिजवी ब्यूरो
सिद्धार्थ नगर! डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के क़स्बा हल्लौर चांदनी चौक इतरत गंज मे शब्बेदारी का आयोजन मोजिज़ क़र्बलाई की जानिब से किया गया मजलिस को आली जनाब मौलाना महफूज़ हुज्जत किब्ला ने पढ़ा मरसिया खानी हैदरे कर्रार और उनके हमनवा ने पढ़ा! फिर नौहा मातम का सिलसिला शुरु हुआ जिसमे नायाब रिज़वी लखनऊ सावन हल्लौरी खुलूस हल्लौरी लकी हल्लौरी मोहम्मद मोजिज़ अमन मोहम्मद ने कलाम पढ़ा दस्ते ने जमकर मातम किया आखिर मे मोजिज़ क़र्बलाई ने अलवेदाई कलाम पेश किया इस शब्बेदारी मे अल्लामा इतरत हल्लौरी अवार्ड साकिब हल्लौरी अवार्ड जमाल हल्लौरी अवार्ड दिया गया जिसमे मौलाना महफूज़ हुज्जत किब्ला को अल्लामा इतरत हल्लौरी अवार्ड दिया गया साकिब हल्लौरी अवार्ड हैदरे कर्रार मरसिया खा को दिया गया डा वजाहत रिज़वी को जमाल हल्लौरी आवार्ड दिया गया! शब्बेदारी मे अरमान फरमान सलमान रहमान छोटे रिज़वी अमन मोहम्मद सोनू अली मोनू संजय बाबा आमिर रिज़वी अब्बास जानू रानू रौनक शिकोह रिशनू रिज़वी जैन आदि मौजूद रहे!