💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
दिव्यांग बच्चों का मापन एवं वितरण कैम्प का आयोजन किया गया
आमिर रिजवी ब्यूरो
डुमरियागंज। ब्लॉक संसाधन केंद्र डुमरियागंज के परिसर में 12 सितंबर दिन गुरुवार को दिव्यांग बच्चों का मापन एवं वितरण कैम्प का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी डुमरियागंज संजय कुमार ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान (समेकित शिक्षा) के अंतर्गत एलिम्को कानपुर के सहयोग से परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पंजीकृत 6 से 14 वर्ष तक आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चे कैम्प में शामिल होंगे। इस कैम्प में दिव्यांग बच्चे जिन्हे उपकरण की आवश्यकता है उन्हे चिन्हित करते हुए उपकरण वितरित किया जाएगा। जो बच्चे पैर , सुन बोल नही पा रहे है व पूर्ण रूप से देख नही पा रहे हो या फिर गम्भीर दिव्यांगता की श्रेणी मे आते है उन बच्चों को कैम्प के माध्यम से लाभ पहुंचाया जाएगा। विशेष शिक्षक गणेश गौड़ ने कैंप के संबंध में बताया कि बच्चो के माता पिता या फिर अभिभावको को डॉक्यूमेंट में बच्चे का आधार बच्चे के माता पिता में से किसी का आधार,दिव्यांगता प्रमाण पत्र यदि नही है तो जो अभी हाल ही मे मेडिकल कैंप लगा था उसकी पावती [रसीद ] लाना आवश्यक है। इसके अलावा प्रधान द्वारा या फिर सभासद द्वारा आय प्रमाण लिखाकर लाना है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा लिखाकर लाना कि यह बच्चा हमारे स्कूल मे पढ़ता है। इसके अलावा एक फोटो जिसमें दिव्यांगता दर्शाते हुए खींचा गया हो वह भी लाना आवश्यक है। इस कैंप में दो वर्षों से लाभान्वित हो रहे दिव्यांग बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी अभिभावकों से 12 सितंबर दिन गुरुवार को दिन में 10 बजे अपने दिव्यांग बच्चों के साथ पहुंचने की अपील की है।