उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष, डॉ0 आशीष गोयल ने दिए सख्त निर्देश
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश! पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष, डॉ0 आशीष गोयल ने उ०प्र० शासन की ज़ीरो टॉलरेंस निति के अतंर्गत, एक ही क्षेत्रीय कार्यालय में 3 वर्ष से तैनात सभी (निविदा संविदा) एवं 5 वर्ष से तैनात (टीजी 2) कर्मियों को तत्काल प्रभाव से स्थांतरित करने के सख्त निर्देश प्रदेश के सभी डिस्कॉम को दिए हैं और उपरोक्त आदेश को जल्द निस्तारित अथवा न मान ने वाले सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी!
(उ०प्र०पा०का०लि०)