💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
सांसद ने पूर्व में आई बाढ़ से प्रभावित गांव का किया निरीक्षण
आमिर रिजवी ब्यूरो
सिद्धार्थनगर! डुमरियागंज सांसद ने पूर्व में आई बाढ़ से प्रभावित इटवा विधानसभा के पचमोहिनी, तिघरा, महुआ पाठक, पलटा पलटी सहित दर्जनों गाओं का दौरा किया और वहां पर लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए। इस मौके पर सांसद ने कई जगह लगाए गए चौपाल में भी शिरकत की और वहां मौजूद महिलाओं में साड़ी भी वितरित किया। सांसद पाल ने गांव के बगल से गुजरने वाली राप्ती नदी के कटान का भी निरीक्षण किया और ग्रामीणों से बात करके इस समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। बाद में मीडिया से बात करते हुए सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि यह इलाका पूरी तरह से बाढ़ में डूब जाता है यहां के 50 से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित होते हैं और स्थानीय लोगों की मांग है कि यहां पर तटबन्ध बनाकर उनकी सुरक्षा की जाए। सांसद ने कहा कि इसको लेकर शासन प्रशासन और संबंधित विभाग से मिलकर यहां पर तटबंध की व्यवस्था कराना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि आज लोगों से मिलकर उन्हें इस बात की भी जानकारी हुई थी इस क्षेत्र में विद्युत की व्यवस्था काफी लचर है उन्होंने कहा कि अब गांव की आबादी काफी बढ़ गई है ऐसे में यहां पर जो ट्रांसफार्मर लगे हैं वह बहुत ही काम केवीए के है उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर वह यहां पर मापदंड के अनुसार अधिक छमता वाले ट्रांसफार्मर लगवाने का भी प्रयास करेंगे। पाल ने कहा कि बाढ़ से इस इलाके का जो नुकसान हुआ है जो फसल बर्बाद हुई है उसका आंकलन भी कराया जा रहा है तीन दिन के भीतर उसकी रिपोर्ट आ जाएगी और लोगों को उनका समुचित मुआवजा भी दिया जाएगा!