💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय पैरालंपिक पदक विजेताओं से फोन पर की बात, खिलाड़ियों के प्रयास को सराहा
ब्यूरो रिपोर्ट
दिल्ली! नरेंद्र मोदी ने रविवार को पेरिस पैरालंपिक में पदक जीतने वाले पैरा खिलाड़ियों से फोन पर बात की और उनके प्रयासों को सराहा। अधिकारियों के अनुसार, पीएम ने इस दौरान मोना अग्रवाल, प्रीति पाल, मनीष नरवाल और रुबीना फ्रांसिस से बात की। पीएम मोदी ने इस दौरान प्रत्येक पदक विजेताओं को बधाई दी और कहा कि इन्होंने अपने प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित किया है। अधिकारियों ने बताया कि मोदी ने अवनि लेखरा को उनके आगे की स्पर्धा के लिए शुभकामनाएं दी। मालूम हो कि अवनि प्रधानमंत्री के साथ फोन पर बात नहीं कर सकी थीं क्योंकि वह अन्य स्पर्धा में हिस्सा ले रही थीं। मोदी ने मनीष नरवाल से बातचीत करते हुए कहा, ‘मनीष आप कैसे हैं? वहां की कोई खास बताना चाहेंगे! इस पर मनीष नरवाल ने कहा, ‘सर, यहां मौसम काफी अच्छा है और भारतीय निशानेबाज काफी अच्छी मेहनत करके आए हैं। हम पिछली बार से ज्यादा पदक ही लेकर आएंगे। टीम में काफी खुशी का माहौल है। अवनि ने स्वर्ण से शुरुआत कराई है।’ पीएम मोदी ने काह, मनीष मेरी तरफ से आप लोगों को बहुत-बहुत बधाई। मोदी ने रुबीना फ्रांसिस से उनके हाल जाने। रुबीना ने प्रधानंत्री से बातचीत के दौरान कहा, ‘सर हम अच्छे हैं और मैं पिछली बार सातवें स्थान पर रही थी और इस बार कांस्य लाने में सफल रही। मेरे लिए काफी चीजें बदली हैं। मुझे काफी गर्व महसूस हो रहा है।’ मोदी ने कहा, आपको बहुत-बहुत बधाई और आगे के लिए शुभकामनाएं। वहां जो अन्य भारतीय खिलाड़ी हैं जिनके मुकाबले होने बाकी हैं उन्हें भी मेरी तरफ से शुभकामनाएं देना। आप मेरी तरफ से अवनि को बधाई देना। मैं मौका मिलते ही उनसे बात करूंगा। बहुत-बहुत धन्यवाद।