मेडिकल कॉलेज के बाहर घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया
रिपोर्ट:आमिर रिज़वी ब्यूरो
सिद्धार्थनगर यूपी। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई बर्बरतापूर्ण घटना के बाद से पूरे देश में जूनियर व सीनियर डॉक्टर द्वारा इस घटना का विरोध किया जा रहा है इसी क्रम में सिद्धार्थनगर जिले के मेडिकल कॉलेज के जूनियर व सीनियर डॉक्टर द्वारा भारी संख्या में इकट्ठा होकर मेडिकल कॉलेज के बाहर घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया और डॉक्टर ने बैनर पोस्टर लेकर जमकर नारेबाजी की और अपनी एकजुटता दिखाते हुए मामले के दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। जूनियर डॉक्टरों द्वारा ओपीडी एवं अन्य कार्यों को बंद कर करके यह प्रदर्शन किया गया। वही मीडिया से बात करते हुए डॉक्टरों द्वारा वहां के शासन प्रशासन पर आरोप लगाया गया कि उनके द्वारा सही से कार्य नहीं किया जा रहा है और पीड़िता को न्याय दिलाने में देरी की जा रही है जिसके चलते उनके द्वारा यह प्रदर्शन किया जा रहा है जिससे कि दोषियों को सजा मिले इसके साथ ही साथ महिला डॉक्टर ने बताया कि किस प्रकार से वह मेहनत करके समाज की सेवा करते हैं लोगों की जान बचाते हैं लेकिन इस घटना से अब उन्हें रात में कार्य करने से भय लगता है।
बाइट.1.डा०अंकिता मिश्रा..जूनियर डाक्टर मेडिकल कालेज
बाइट..2.. गौरव पांडेय….जूनियर डाक्टर मेडिकल कालेज