डिवाइडर से टकराई कांवड़ियों की डी सी एम, घायलों को किया हायर सेंटर रेफर
ब्यूरो रिपोर्ट
स्योहारा। तड़के शहर के बीच उस समय चीख पुकार मच गई जब मुरादाबाद मार्ग स्थित पुराने बस स्टैंड के नजदीक डिवाइडर से एक डी सी एम टकरा गई जिसमे हरिद्वार जल लेने जा रहे सवार 31 शिवभक्तो में 11 घायल हो गए और उनसे से गम्भीर हुए 5 लोगो को हायर सेंटर भी भेजा गया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार जिला रामपुर क्षेत्र से एक डी सी एम पर सवार होकर लगभग 31 कांवड़िए हरिद्वार गंगा जल लेने जा रहे थे। इसी बीच सुबह 4 बजे स्योहारा पुराने बस स्टेंड के नजदीक पहुंचने पर अनिनियंत्रित डी सी एम एक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में अनिकेत पुत्र धर्मवीर सिंह, धर्मवीर सिंह पुत्र भगवानदास, मंजू पुत्र राम किशोर, रामकिशोर पुत्र राम, गुड्डू पुत्र मंगल सेन, प्रेम शंकर पुत्र पूरनलाल, सोनू पुत्र नन्हे, आकाश पुत्र ताराचंद, प्रिंस पुत्र गुलाब राय, अमरसिंह पुत्र वीरेंद्र, राजेश पुत्र हरपाल सिंह निवासी थाना मिल्क जिला रामपुर घायल हो गए जिनको पुलिस और राहगीरों की मदद से तुरंत सरकारी अस्पताल भेजा गया। जहां से धर्मवीर सिंह, मंजू, राम किशोर, प्रेम शंकर और आकाश को गम्भीर हालत में हायर सेंटर भेज दिया गया है।