नगर कांग्रेस कमेटी शेरकोट ने 78 वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया
शेरकोट। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष/पूर्व मंत्री अजय राय के आवाहन पर एवं बिजनौर जिला अध्यक्ष शेरबाज़ पठान के आह्वान पर नगर कांग्रेस कमेटी शेरकोट ने 78 वा स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को ध्वजारोहण कर अपने कमेटी के समस्त लोगों के साथ पूर्व नगर अध्यक्ष हाफिज शद्दन जी के निवास पर मनाया जिसमें विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया और मिष्ठान वितरण कर जश्न मनाया गया इस प्रोग्राम में संकल्प लिया गया की हम सब मिलकर पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएंगे इस प्रोग्राम की अध्यक्षता मेराज सिद्दीकी ने और संचालन मास्टर महफूज़ अहमद ने किया जिस में नगर अध्यक्ष मेराज सिद्दीकी पूर्व नगर अध्यक्ष नगर अध्यक्ष हाफिज शद्दम, , जिला महासचिव फुरकान महमूद अंसारी, अल्पसंख्यक विभाग जिला उपाध्यक्ष मास्टर महफूज अहमद साहब, नईम अहमद फरीदी व्यापार प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष, नौशाद अहमद मुन्ना सेवादल नगर अध्यक्ष, मास्टर इज़हार सिद्दीकी नगर महासचिव, शानू कुरेशी नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग, आमिर कुरेशी, नईम मंजूरी, नईम कुरेशी, हिलाल अहमद छुटवा, इशरत अली अंसारी,जुनैद अहमद, शब्बन खान, सैफ मंसूरी, शेख कमरुद्दीन, तसलीम अहमद, शेख वालीउल्लाह चेरमन नगर अध्यक्ष RTI विभाग, नाजिम ज़बी, मेंबर निजाम, विलायत हुसैन, मास्टर अकील, साहब, हाफिज खलीक उर रहमान साहब, शम्मू कुरेशी, फैजान अहमद, सुमित रस्तोगी, मेहमान ए खुसूसी DR. नदीम नज़ाकत खां, नौशाद आलम अंसारी, आदि मौजूद रहे