💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
कर्जदारों से परेशान युवा व्यवसाई ने पत्नी सहित नहर में लगाई छलांग युवक का शव बरामद, पत्नी की तलाश जारी
ब्यूरो रिपोर्ट
सहारनपुर! कर्जदारों के बेतहाशा कर्ज़ से परेशान हो कर एक युवा व्यवसाई ने असमय ही अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, किशनपुरा निवासी 32 वर्षीय सौरभ बब्बर जहां समाजसेवा और धार्मिक कार्यक्रमों में बढ चढ़ कर हिस्सा लेते थे वहीं सौम्य स्वभाव की वजह से युवाओं और समाज मे भी काफ़ी लोक प्रिय थे! बताया गया है कि उन्होंने कई लोगों से कर्ज ले रखा था और जिस का ब्याज और कर्ज चुकाते चुकाते परेशान हो चुके थे, कल सौरभ अपनी पत्नी के साथ बहादराबाद नहर में कूद गए, सौरभ का शव बरामद हो गया है पत्नी की तलाश जारी है, आत्महत्या से पहले सौरभ ने सुसाइड नोट भी लिखा है जो बरामद कर लिया गया है!