💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
दक्ष दंपति ने लगायें वृक्ष
शमीम अहमद
नहटौर। डॉ.ए.के.दक्ष (एमडी) दक्ष हॉस्पिटल नहटौर एवं जिला अध्यक्ष रा.प्र. महासभा बिजनौर ने अपनी धर्मपत्नी डॉ मनीष दक्ष के साथ मिलकर अपने खेत पर वृक्ष लगाए डॉ मनीष दक्ष का कहना है कि जितना हमारे जीवन में पानी का महत्व उतना ही पेड़ों का महत्व है। डॉ.ए.के.दक्ष का कहना है कि वृक्ष नहीं होंगे तो हमें ऑक्सीजन कहां से मिलेगी। इसलिए हमारे जीवन में पेड़ों का भी बहुत बड़ा महत्व है। डॉ.ए.के.दक्ष ने कहा वृक्ष लगाना ही नहीं है। परंतु उसकी परवरिश की जिम्मेदारी भी स्वयं लेनी चाहिए।