💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
सेटेलाइट से कटेगा टोल
बियर रिपोर्ट
भारत में टोल टैक्स के लिए अब सैटेलाइट आधारित जीएनएसएस टोल सिस्टम लागू होने जा रहा है! जिससे टोल प्लाजा की जरूरत खत्म हो सकती है। जानें कैसे यह नई तकनीक टोल वसूली को बदल देगी। देश में टोल टैक्स के लिए अब फास्टैग का इस्तेमाल किया जाता है। अब इसके लिए लाइनों में खड़े होने की जरूरत नहीं है। अब टोल प्लाजा पर लगा स्कैनर आपके वाहनों पर लगे फास्टैग को स्कैन कर लेता है और आपका टोल कट जाता है लेकिन अब खबर आ रही है कि टोल प्लाजा बंद हो सकते हैं क्योंकि अब सैटेलाइट से टोल काटने की तकनीक आ रही है। इसके बारे में पांच बड़ी बातें क्या हैं, आइए आपको बताते हैं। जीएनएसएस आधारित टोल सिस्टम लागू होने जा रहा है। भारत में टोल टैक्स चुकाने के तरीके में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। भारत सरकार सैटेलाइट आधारित टोल सिस्टम शुरू करने की तैयारी कर रही है। इस सैटेलाइट आधारित सिस्टम को जीएनएसएस टोल इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम यानी ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम कहा जाता है। भारत सरकार के केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में राज्यसभा में इस बारे में बयान भी दिया है।