💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण का जसपुर विधानसभा पहुंचने पर उनके समर्थकों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
शमीम अहमद
जसपुर! विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण इन दिनों कुमाऊं क्षेत्र के दौर पर हैं।अपने तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन जसपुर पहुंचने पर पूर्व विधायक जसपुर शैलेंद्र मोहन सिंघल व भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधानसभा अध्यक्ष का फूल मालाओं से भव्य व जोरदार स्वागत किया।
जसपुर पहुंचने पर ऋतु खण्डूडी ने स्थानीय आदर्श किसान इण्टर कॉलेज विद्या नगर बहेरी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़िनेगी जसपुर में हरेला के उपलक्ष में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर ऋतु खण्डडी ने जसपुर गढ़िनेगी में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में वहाँ के विकास कार्यों और स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की और विभिन्न योजनाओं का अवलोकन किया।
ऋतु खण्डूडी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण जैसे कार्य हमारे भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इस पहल से न केवल पर्यावरण को फायदा होगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी स्वच्छ और हरित वातावरण सुनिश्चित होगा।
कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने अध्यक्ष महोदया का अभिवादन किया और उनके नेतृत्व की सराहना की। साथ हीं सभी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल भुवन चंद्र खण्डूडी जी का कुशल क्षेम विधानसभा अध्यक्ष से जाना और जनरल खण्डूडी जी के कार्यशैली की खूब प्रशंसा करी।
अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने अपने संबोधन में सभी उपस्थित जनों को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे उत्तराखंड के विकास और जनता के कल्याण के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहेंगी।
इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ शैलेन्द्र मोहन सिंघल, सुरेश लहिया, विजय मक्कड़, गुरुताज, रवि साहनी, नरेश लोहिया, हरीश, संजय खन्ना आकांक्ष,इन्दर कुमार मोहन, राजकुमार चावला ,रुपेश बॉटला आदि मौजूद रहे।