💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
किसानों की दिन रात की मेहनत रंग लाई,भनेड़ा टोल प्लाजा पर धरने में बेठ किसानों को मिली कामयाबी, इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी को शुभकामनाएं दी
आयशा सिद्दीकी
देहरादून! जय जवान जय किसान सम्मानित साथियों, ये बताते हुए मुझे बड़ी ख़ुशी और गर्व महसूस हो रहा है कि जिस प्रकार किसान मज़दूर महासंग्राम के ज़िला बिजनौर, मुरादाबाद, सहारनपुर और देहरादून सहित अन्य कई ज़िलों के छोटे बड़े पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ने भनेड़ा टोल प्लाजा पर धरने में बेठ कर धरने को मज़बूती प्रदान कर शासन प्रशासन को किसानों के सामने झुक कर उनकी सारी माँगे मानने को मजबूर कर दिया। आज टोल अथॉरिटी ने किसानों की सभी माँगों को मानकर किसानों के सामने झुकना पड़ा।
मैं किसान मज़दूर महासंग्राम संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते भनेड़ा टोल प्लाजा धरना स्थल पर आये सभी छोटे बड़े पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का में दिल की गहराइयों से शुक्रिया अदा करता हूँ कि आपने एकजुट होकर संगठन के प्रति जो समर्पण दिया उसका भी मैं आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद करता हूँ। और उम्मीद करता हूँ आप इसी प्रकार संगठन के साथ खड़े रहेंगे और संगठन का भी दायित्व बनता है कि आपकी हर छोटी बड़ी परेशानी में आपके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहूँगा।
पुनः एक बार फिर आप सभी का दिल की गहराइयों से शुक्रिया/धन्यवाद अदा करता हूँ।