💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
बारात में डीजे बजाने पर चली गोली
ब्यूरो रिपोर्ट
धामपुर! बता दे की शनिवार देर रात धामपुर क्षेत्र के गांव मटौरामान निवासी एक युवक की बरात धामपुर के एक मंडप में आई थी। बरात में सभी बराती समारोह का आनंद ले रहे थे। इस दौरान किसी बात को लेकर गांव के सचिन प्रजापति और गांव के ही चार युवकों के बीच कहासुनी हो गई। पता लगने पर अन्य लोगों ने मामले में हस्तक्षेप कर तभी मामला खत्म कर दिया गया था। आरोप है कि विवाद खत्म हो जाने के बाद जब सचिन प्रजापति अपने घर जा रहा था। तब गांव में सचिन प्रजापति को गोलीमार दी। गोली सचिन प्रजापति की वायीं जांघ में लगी है। गंभीर हालत में घायल सचिन प्रजापति को परिजनों की ओर से धामपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी। डॉक्टरों ने परीक्षण करने के बाद घायल सचिन प्रजापति को रेफर कर दिया है। बताया गया कि शराब के नशे में आपस में दोनों पक्षों में कहा सुनी हो गई थी। जिसे लेकर यह घटना घटित हुई है। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी सरवम कुमार का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई करेगी।