💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
रायपुर कोटद्वार रोड पर बने सुखरो नदी पुल के क्षतिग्रस्त,डीएम ने किया निरीक्षण
शमीम अहमद
बिजनौर! जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा आज रायपुर कोटद्वार रोड पर बने सुखरो नदी पुल के क्षतिग्रस्त तथा ग्राम लालवाला के नजदीक क्षतिग्रस्त सुखरो नदी रपटे का औचक किया गया। उन्होंने रायपुर कोटद्वार मार्ग पर बने पुल के क्षतिग्रस्त एप्रोच रोड का स्थलीय निरीक्षण किया, जिसे लोकप्रिय निर्माण विभाग द्वारा बनाया गया था। निरीक्षण में पहली ही बरसात में उसका क्षतिग्रस्त होना प्रकाश में आने पर उन्होंने अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि उक्त एप्रोच रोड को तत्काल ठीक कराना और मरम्मत का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग धामपुर को निर्देश दिए कि एप्रोच रोड की कटान को रोकने के लिए काटन रोधी कार्रवाई करें ताकि और अधिक कटान न होने पाए। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए इस जगह स्थित वन विभाग की भूमि का निरीक्षण करें और उसकी सुरक्षा के लिए समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। तदुपरांत जिलाधिकारी श्री अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा ग्राम लालवाला के करीब सुखरो नदी के रपटे और उसके एप्रोच मार्ग का भी निरीक्षण किया, जो अधिक पानी आने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने उक्त रपटे और उसकी एप्रोच रोड की समुचित मरम्मत के लिए अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग नजीबाबाद को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सुखरो नदी में विद्युत पोल झुका हुआ पाए जाने पर उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि तत्काल पोल को सीधा कराएं ताकि किसी भी दुर्घटना की संभावना न रहे।