💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
आधी रात थाना पाकबड़ा का निरीक्षण करने पहुंचे एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया
ब्यूरो रिपोर्ट
मुरादाबाद! चुनाव ड्यूटी खत्म होते ही जनपद के पुलिस अधिकारी एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं! अपराधियों को दो टूक चेतावनी देते हुए पुलिस अधिकारी दिन रात जिले की सुरक्षा व्यवस्था को संभालते हुए मजबूत बनाने में जुटे हुए हैं। इसी के मद्देनजर रविवार देर रात्रि में पुलिस अधीक्षक, नगर मुरादाबाद अखिलेश भदोरिया शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए थाना पाकबड़ा पहुंचे उनके द्वारा थाना पाकबड़ा का निरीक्षण किया गया! तथा थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस, मालखाना, शस्त्रागार, हवालात, माल मुकदमती वाहन, अभिलेखों का रखरखाव, विवेचनाओं का निस्तारण तथा साफ-सफाई आदि को चेक कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।