💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
उद्योग व्यापार मंडल द्वारा निरंतर छबील लगाकर किया जा रहा ठंडे शरबत का वितर
आयशा सिद्दीकी
धामपुर! उद्योग व्यापार मंडल धामपुर इकाई द्वारा निरंतर शहर में चिलचिलाती गर्मी से निजाद दिलाने के लिये राहगीरों को छबील लगाकर ठंडे शर्बत का वितरण किया जा रहा है! शीला टॉकीज़ पर राहगीरों को शीतल शरबत पिलाया गया| शीला टॉकीज़ स्थित अमित ट्रेडिंग कंपनी पर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा छबील लगाकर शर्बत वितरण का आयोजन किया गया! जिसका शुभारम्भ ब्लॉक प्रमुख पति नीरज चौहान व हिंदी रक्षा सेना की ज़िला अध्यक्ष ऐश्वर्या चौधरी ने राहगीरों को शीतल शरबत पिलाकर किया! राहगीरों ने भी व्यापार मंडल द्वारा कराये जा रहे इस नेक काम की सराहना की और शुभकामनाये दी उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार सतवंत सिंह सलूजा व मुरादाबाद प्रभारी/मंडल अध्यक्ष जावेद रेहमान शम्सी ने बताया के गर्मी का प्रोकोप बहुत ज़्यादा था! जिससे आने जाने वाले राहगीरों का बहुत बुरा हाल था इसको देखते हुए हमने 5 दिवसीय शरबत वितरण कैंप का आयोजन किया है! जो शहर के अलग-अलग जगह पर लगाया जाएगा! इसी क्रम में आज कैम्प लगाकर राहगीरों के लिए ठंडे शर्बत व पानी की व्यवस्था की जिसमे हज़ारो राहगीरों ने अपनी प्यास बुझाई! कैम्प में साफ-सफाई का खास ध्यान रखा गया और प्लास्टिक की जगह कागज़ के ग्लास का उपयोग किया जिसकी आने जाने वाले लोगो ने सराहना की! कार्यक्रम में आये अतिथियों को व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया! कार्यक्रम में सौरभ अग्रवाल, सुहैल डिज़ाइनर, मुन्ना लाल अग्रवाल, असलम फरीदी, अमित अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, सुगम जैन, सलमान फरीदी, जाहिद खान, शयान शम्सी, शोएब मैक्स, जावेद मंसूरी आदि का सराहनीय योगदान रहा!