स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाभार्थियों को आवंटित किए गए शौचालयों पर भी प्रधान व सचिव ने चलवाया बुल्डोजर
ब्यूरो रिपोर्ट
फरुखाबाद। स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाभार्थियों को आवंटित किए गए शौचालयों पर भी प्रधान व सचिव ने चलवाया बुल्डोजर,*
फर्रुखाबाद,शमसाबाद विकासखंड के गॉव छिछोनपुर पट्टी में ग्राम प्रधान संजय व सचिव द्वारा गांव के अंदर एक तालाब की साफ सफाई जेसीबी मशीन से करवाई गई तालाब की साफ सफाई के लिए चलवाई गई। जेसीबी से खुदाई की गई जेसीबी द्वारा खुदाई में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण लाभार्थियों को आवंटित आधा दर्जन से अधिक शौचालय प्रधान व सचिव ने पीले पंजे से तोड़ दिए। जिसके बाद महिलाऐं ब बच्चे खुले में शौंच जानें को मजबूर है। तालाब के अंदर से निकला गंदा मलवा भी लाभार्थियो के घरो के सामने डाल दिया गया है। जिसके कारण महिलाऐं व बच्चों का घर से निकलना बैठना भी दुभर हो गया है।लाभार्थियो को खाचड में से होकर निकलना पड़ रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत आवंटित शौचालयों के लाभार्थी रामपाल,सुभाषचंद,रोआव अली,उस्मान,जाहिद सहित आधा दर्जन लाभर्थियो ने बताया कि सरकार द्वारा 2019-20 में उनको तत्कालीन ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी शौचालय मिले थे। ग्राम प्रधान संजय राजपूत व सचिव दिलीप कुमार की सांठ गाँठ से तालाब में जेसीबी चलाकर शौंचालय तोड़ दिए गए और तालाब से निकला हुआ गंदा मलवा भी ग्रामीणों के दरवाजों पर डाल दिया गया।जिससे गॉव में निवास करने वाले लाभार्थियों के यहां खाना पकाने से लेकर शौच करने तक की समस्या हो गई है। ब्लॉक कर्मचारियों से लेकर ग्राम प्रधान तक सभी ने मनमाने तरीके से लभर्थियो का इज़्ज़त घर भी नहीं छोड़ा।लाभार्थियो ने ज़िलाधिकारी फर्रूखाबाद से तालाब में जेसीबी से की गई साफ सफाई की जांच करवाकर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है,इस संबंध में जब एडीओ पंचायत आफाक हुसैन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस तरह से शौचालय तोड़ देना गलत है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।