💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
धामपुर शुगर मिल ने अपना 91 वा वर्ष पूर्ण होने पर दी शुभकामनाएं
शमीम अहमद
धामपुर। शुगर मिल की स्थापना 22 मई, 1933 को हुई थी कल धामपुर शुगर मिल ने अपना 91 वर्ष पूर्ण किया है! इस अवसर पर धामपुर शुगर मिल के चेयरमैन कुंवर अशोक गोयल जी, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री गौरव गोयल जी, ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर श्री ईशान गोयल जी ने धामपुर शुगर मिल और डी.एस.एम.शगर रजपुरा यूनिट के सभी श्रमिकों कर्मचारीयों, कृषकों ट्रांसपोर्टर, सप्लायर, तथा क्षेत्र वासियों को शुभकामनाएं दी हैं” और उन्होंने कहा है कि 91 वर्ष सभी के सहयोग और योगदान के बल पर धामपुर शुगर मिल भारत की शुगर औद्योगिक इकाइयों में अग्रणी रहता है! धामपुर शुगर मिल के चेयरमैन श्री अशोक गोयल जी ने 22 मई को प्रत्येक वर्ष धामपुर दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर धामपुर शुगर मिल के उपाध्यक्ष श्री निष्काम गुप्ता जी ने उपस्थित श्रमिकों कर्मचारियों को संबोधित करते हुए धामपुर शुगर मिल परिवार के सभी सदस्यों, किसानों, क्षेत्र वासियों, श्रमिक संगठनों को बधाई देते हुए कहा कि अगले वर्ष धामपुर शुगर मिल,धामपुर दिवस को भव्य रूप में मनाएगा! और नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। इस अवसर पर धामपुर शुगर मिल के गन्ना महाप्रबंधक श्री ओमवीर सिंह, श्री विकास अग्रवाल, विनीत चौहान, विवेक सिंह यादव, मनोज चौहान, लव कुश चौहान, मोहम्मद शमीम अहमद, संजय त्यागी, गोविंद अग्रवाल, लायक राम, अनुज मलिक, उज्जवल सिंह, विनोद सिंह राणा, कपिल देव कारखाना महाप्रबंधक श्री विजय गुप्ता आदि सैकड़ो श्रमिक और कर्मचारी उपस्थित थे।