गुलदार के हमले से कटिया घायल, गाँव मे भय का माहोल

गुलदार के हमले से कटिया घायल, गाँव मे भय का माहोल

रिपोर्ट, अगम जैन
अफजलगढ़। गांव छजमलवाला में गुलदार ने हमला कर कटिया को गम्भीर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने वन विभाग से वन्य जीवों पर रोक लगाने की मांग की है।

गांव निवासी राजेश ने बताया की घर के समीप ही पशुशाला है रात ग्यारह बजे पड़ोसी हरपाल अपनी पशुशाला से घर जा रहा था तभी उसने पशुशाला से पशुओ के जोर जोर से रम्भाने की आवाज सुनी अंदर जाने पर देखा कि गुलदार कटिया को खींचकर ले जाने की कोशिश करते देख उसने शोर मचा दिया।तब तक पशु स्वामी के परिजन भी आये। ग्रामीणों का शोर सुनकर गुलदार कटिया को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। घायल कटिया का उपचार कराया जा रहा है ।ग्रामीण राजपाल, राणा सिंह, खेम सिंह, पप्पू सिंह, दान सिंह आदि ने बताया कि रात को अक्सर गुलदार खेतो के आसपास मंडराता रहता है।पशुपालको ने वन विभाग से वन्य जीवों की आबादी में आने पर रोकथाम लगाने की मांग की है।उधर रेंजर प्रदीप शर्मा ने कहना है कि गश्त बढाने की बात कहते हुए ग्रामीणों को सचेत रहने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: